04 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Sports Desk: ब्रिसबेन के गाबा में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी दूसरे एशेज टेस्ट के पहले दिन मिचेल स्टार्क ने मेहमान टीम को जोरदार शुरुआत नहीं करने दी। दिन-रात्रि टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन स्टार्क ने पहले ही ओवर में बेन डकेट को बिना खाता खोले लाबुशेन के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। इसके तुरंत बाद नए बल्लेबाज ओली पोप भी तीन गेंदों में बिना रन बनाए स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हो गए। इंग्लैंड की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही।
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में नाथन लियोन की जगह माइकल नेसर और उस्मान ख्वाजा की जगह जोश इंग्लिस को शामिल किया है। वहीं इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में जैक क्रावले, जो रूट, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं।













