डेरा बस्सी के पास सुंदरा गांव में प्राचीन शीतला माता मंदिर पर कब्जे की कोशिश, गांव में तनाव

09 मई, 2025 Fact Recorder

पंजाब के डेरा बस्सी के नजदीकी गांव सुंदरा में स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। गांववासियों ने आरोप लगाया है कि 4 मई को कुछ हथियारबंद लोग मंदिर परिसर पर जबरन कब्जा करने की कोशिश में पहुंचे। स्थानीय निवासियों के अनुसार, जब ज़्यादातर ग्रामीण मंदिर में मौजूद नहीं थे, तब हमलावरों ने इस स्थिति का फायदा उठाकर मंदिर पर अवैध कब्जे की कोशिश की।

ग्रामीणों ने इस संबंध में मोहाली के डिप्टी कमिश्नर (DC) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) को लिखित शिकायत सौंपी है। शिकायत में कहा गया है कि हमलावरों ने मंदिर के पुजारियों को डराने और उन्हें मंदिर से निकालने की कोशिश की। बताया गया है कि पुजारियों का परिवार पिछले 150 वर्षों से इस मंदिर की सेवा कर रहा है।

शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि हथियारबंद लोग जूतों सहित मंदिर परिसर में घुसे, जो धार्मिक भावनाओं का घोर अपमान है। इस घटना से ग्रामीणों और श्रद्धालुओं की आस्था को गहरी ठेस पहुंची है।

मंदिर के देखरेखकर्ता नाथूराम ने बयान में कहा कि वे गांव के सरपंच के बेटे के कहने पर मंदिर पहुंचे थे और उन्हें किसी भी कब्जे की योजना की जानकारी नहीं थी। उन्होंने स्पष्ट किया, “जब सच्चाई सामने आई तो मैं हैरान रह गया। मेरा इस विवाद से कोई लेना-देना नहीं है।”