14 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Bollywood Desk: 62 की उम्र में ‘हनुमान’ बने दारा सिंह ने दी थी ऐसी कुर्बानी, जिसे Sunny Deol भी नहीं कर पाएंगे रणबीर कपूर की निर्देशित ‘रामायण’ को लेकर चर्चा तेज है और मेकर्स ने जो इंट्रोडक्शन वीडियो जारी किया है, उससे जादू चल गया। इस अब तक सबसे महंगी फिल्म में सनी देओल हनुमान की भूमिका निभा रहे हैं, पर इससे पहले टीवी पर दारा सिंह ने यही किरदार निभाते हुए ऐसी बलिदान दी थी जो किसी के बस की बात नहीं—अख़बारों की सुर्ख़ियों तक बनी थी।
👑 कौन थे दारा सिंह और क्या किया उन्होंने?
• 62 वर्ष की उम्र में हनुमान की भूमिका निभाना – उम्र को लेकर उन्होंने शुरुआत में संकोच भी किया, लेकिन दर्शकों ने उन्हें बेहद पसंद किया।
• शक्तिशाली फिज़िक के लिए कड़ी डाइट – रोजाना 2 लीटर दूध, आधा किलो मटन, 8-10 रोटियां, घी और 100 बादाम जैसे पोषण से अपनी बॉडी को तैयार रखा।
• नॉन‑वेज छोड़दी – किरदार के लिए उन्होंने पूरी तरह से नॉन-वेज त्यागा।
• ओवरटाइम शूटिंग और भूखे रहना – मेकअप में घंटों बंधे रहने के दौरान और कम संसाधनों में उन्होंने खाना छोड़कर शूटिंग की।
• एक बड़ी चट्टान उठाई थी – कहते हैं, एक सीन में उन्होंने बिना किसी की मदद से एक भारी चट्टान उठाकर सबको चौंका दिया।
🎬 क्यों नहीं कर पाएंगे Sunny Deol वो सब?
सनी देओल जैसे बड़े अभिनेता के पास VFX, CGI और टेक्निकल सपोर्ट उपलब्ध है। लेकिन दारा सिंह ने अपनी उम्र में, सीमित संसाधनों के बीच, खुद ही शारीरिक कशिश, आदत और आस्था के बल पर वह सब किया, जो अब लगभग नामुमकिन हैं।
इसलिए कहा जा सकता है—दारा सिंह की वह वास्तविक, मोल-तोल से परे की कुर्बानी, आज के सुपर-स्टार्स के लिए भी एक अनकहा चैलेंज है।