21 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Sports Desk: एशिया कप 2025 को लेकर टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11 पर चर्चाओं का दौर तेज है। इसी बीच भारत के पूर्व महान बल्लेबाज़ और कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने अपनी पसंदीदा भारतीय टीम का ऐलान किया है। उनकी चुनी हुई XI अनुभव और नए टैलेंट का बेहतरीन मिश्रण मानी जा रही है। गावस्कर के अनुसार, भारत का टॉप ऑर्डर आक्रामक बल्लेबाजों से सजा है, जबकि गेंदबाजी आक्रमण में भी काफी विविधता और मजबूती देखने को मिलती है। हालांकि, उनकी लिस्ट में कुछ चौंकाने वाले बदलाव भी हैं।
ओपनिंग और बल्लेबाजी क्रम गावस्कर ने ओपनिंग से संजू सैमसन को हटाकर अभिषेक शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल को जिम्मेदारी दी है। तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमशः तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव को रखा गया है।
चौंकाने वाला फैसला यह रहा कि गावस्कर ने संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर पांचवें नंबर पर जगह दी है। जबकि इस पोजिशन पर उन्होंने अब तक केवल 5 पारियां खेली हैं और कुल 62 रन बनाए हैं। इसी क्रम में गावस्कर ने जितेश शर्मा को बाहर कर सबको हैरान कर दिया।
ऑलराउंडर और गेंदबाज ऑलराउंडर के तौर पर उन्होंने हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को टीम में चुना।
गेंदबाजी विभाग में गावस्कर ने बड़ा संतुलन साधते हुए तीन तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर शामिल किए।
तेज गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह
स्पिनर: कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
साथ ही, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा को पार्ट-टाइम स्पिन विकल्प के तौर पर देखा जा सकता है।
गावस्कर की संभावित XI
अभिषेक शर्मा
शुभमन गिल (उप-कप्तान)
तिलक वर्मा
सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
संजू सैमसन (विकेटकीपर)
हार्दिक पंड्या
अक्षर पटेल
अर्शदीप सिंह
जसप्रीत बुमराह
वरुण चक्रवर्ती
कुलदीप यादव
इन चार खिलाड़ियों को किया बाहर
गावस्कर ने साफ कहा कि शिवम दुबे, जितेश शर्मा, हर्षित राणा और रिंकू सिंह के लिए टीम में जगह बनाना इस बार मुश्किल रहेगा। उन्होंने माना कि चयन आसान नहीं था, लेकिन टीम में संतुलन बनाए रखने के लिए यह फैसला करना पड़ा।
एशिया कप कार्यक्रम
टूर्नामेंट की शुरुआत: 9 सितंबर 2025
फाइनल: 28 सितंबर 2025
मेज़बान: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)
भारत का पहला मैच: 10 सितंबर, यूएई के खिलाफ
भारत बनाम पाकिस्तान ग्रुप मैच: 14 सितंबर, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
सुपर-4 में संभावित भारत-पाक भिड़ंत: 21 सितंबर
भारत का तीसरा मुकाबला: ओमान के खिलाफ