अशनूर–तान्या के बीच हिंसक झड़प! ‘तेरी असलियत इंडिया देख रहा है’—घर में बढ़ा तनाव

अशनूर–तान्या के बीच हिंसक झड़प! ‘तेरी असलियत इंडिया देख रहा है’—घर में बढ़ा तनाव

27 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Bollywood Desk: सलमान खान के शो में इस हफ्ते धमाकेदार टास्क के बीच बहस, आरोप और हिंसा ने माहौल गरमा दिया है। ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क के दौरान टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर और अध्यात्मिक गुरु तान्या मित्तल के बीच टकराव इतना बढ़ गया कि मामला जुबानी जंग तक पहुंच गया। कुछ दिन पहले मालती चाहर के साथ हुए विवाद के बाद अब तान्या एक बार फिर झगड़े के केंद्र में आ गई हैं।

टास्क में लगी चोट, बढ़ा विवाद
टास्क के दौरान अशनूर के हाथ से एक लकड़ी का पटरा तान्या को लग गया। अशनूर ने तुरंत माफी मांगी, लेकिन तान्या ने इसे जानबूझकर किया गया हमला बताया। गुस्से में तान्या ने कहा—
“मारने के बाद तुम्हें जरा भी अफसोस नहीं है।”

“तेरी असलियत इंडिया देख रहा है”
चोट के बाद तान्या ने अशनूर को निशाने पर लेते हुए कहा—
“तेरी असलियत तो पूरा इंडिया देख रहा है।”
अशनूर भी पीछे नहीं हटतीं और जवाब देती हैं—
“तुम झूठे नैरेटिव बनाना बंद करो। जो बातें तुमने मेरे बारे में कहीं, क्या कभी अफसोस हुआ?”
ये बयान उन पुरानी टिप्पणियों की तरफ इशारा था, जिनमें तान्या ने कथित तौर पर अशनूर के लुक को लेकर टिप्पणी की थी।

‘बाहर आके देखना’—तान्या की धमकी पर पलटवार
तान्या ने चेतावनी देते हुए कहा—
“मेरी बहुत इज्जत है… कभी बाहर आ के देखना।”
अशनूर ने तुरंत पलटवार किया—
“जब अंदर कुछ नहीं कर पाते, तभी बाहर की धमकी देते हैं।”

शहबाज बदेशा भी कूदे बीच में
तान्या ने घटना पर शहबाज बदेशा से बात की तो उन्होंने भी अशनूर पर आरोप लगाते हुए कहा—
“बिल्कुल जानबूझकर मारा था, साफ पता लग रहा था।”
इससे साफ है कि घर दो गुटों में बँट चुका है, और यह झगड़ा आने वाले एपिसोड्स में बड़ा मुद्दा बनने वाला है।
अब फैंस की निगाहें इस बात पर हैं कि सलमान खान वीकेंड का वार में इस पूरे विवाद पर क्या रुख अपनाते हैं।