पानीपत में घर से आर्टिफिशियल ज्वेलरी चोरी: मार्निंग वॉक से लौटे मालिक ने देखे तीन चोर; पीछा करते वक्त लगी चोट, बदमाश फरारl

 

हरियाणा के पानीपत शहर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक घर में तीन चोरों ने आर्टिफिशियल ज्वेलरी चोरी कर ली। जिस वक्त चोर घर के भीतर थे, उस वक्त मालिक मॉर्निंग वॉक कर वापस लौटा था। उसने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन भागने के दौरान उसके पैर का मांसl

एक चोर घर के बाहर खड़ा दे रहा था पहरा सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में संदीप वर्मा ने बताया कि वह हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का रहने वाला है। 30 मार्च की सुबह 6 बजे उसके घर र तीन चोर घुस गए थे। घर से आर्टीफिशियल ज्वेलरी जिनमें एक हार, एक कड़ा चोरी कर लिया। वह उस वक्त सैर पर गया हुआ था।

वह सैर कर वापस घर के गेट पर पहुंचा था, इसी दौरान उसने देखा कि तीन चोर मेन गेट से घर में घुसकर चोरी कर रहे थे। एक चोर घर के सामने बाइक पर था और दो चोर घर में घुसे थे। वह बाइक वाले के नजदीक पहुंचा और उसे पूछा कि कौन हो तो वह बाइक पर वहां से भागने लगा।

उसे दौड़ लगाकर पकड़ने की कोशिश की गई, तो उस पर हमला कर दिया। जिससे वह नीचे गिर गया और उसके पैर का मांस फट गया। जिसका फायदा उठाकर तीनों चोर मौके से फरार हो गए। तीनों ने काली मंकी कैप पहनी हुई थी। एक चोर बिहार की बोली में बात कर रहा था।