कार्यालय जिला जनसंपर्क अधिकारी, फाजिल्का
फाजिल्का,31 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: पंजाब के बाढ़ प्रभावित फाजिल्का सेक्टर में जिला प्रशासन की अगुवाई में सेना की अमोघ डिवीजन की टुकड़ी राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है। ये कार्य 28 अगस्त से शुरू हुए थे और अब तीसरे दिन में प्रवेश कर चुके हैं। इस दौरान भारतीय सेना, सिविल प्रशासन और एनडीआरएफ मिलकर काम कर रहे हैं।
अधिकारियों के अनुसार अब तक 700 से अधिक ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। इसके साथ ही टीमें आवश्यक सामान उपलब्ध कराने और दर्जनों बाढ़ प्रभावित लोगों को तुरंत सहायता प्रदान करने का कार्य भी कर रही हैं।
जिला उपायुक्त अमरप्रीत कौर संधू के अनुसार अब ध्यान उन परिवारों तक पहुंचने पर है जो अभी भी फंसे हुए हैं, साथ ही गांवों में जल्द स्थिरता लाने पर केंद्रित है। सेना इस कार्य में सक्रिय सहयोग दे रही है। अमोघ डिवीजन की टुकड़ी लोगों की सुरक्षा और सहायता सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे तैनात है।