जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में 9वीं व 11वीं कक्षा में पार्श्विक प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित

जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में 9वीं व 11वीं कक्षा में पार्श्विक प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित

मंडी, 30 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Himachal Desk: जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं में पार्श्विक प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्रवेश परीक्षा 7 फरवरी 2026 को आयोजित की जानी प्रस्तावित है। इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तिथि 23 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।

विद्यालय के प्राचार्य एसडी शर्मा ने बताया कि कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का वर्तमान सत्र 2025-26 में जिला मंडी के किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत होना अनिवार्य है तथा उसकी जन्मतिथि 1 जून 2009 से 31 जुलाई 2011 के बीच होनी चाहिए। इस हेतु आवेदन वेबसाइट http://cbseitms.nic.in/2025/nvsxi11 के माध्यम से किया जा सकता है।

कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का सत्र 2025-26 में मंडी जिले के किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 8वीं में अध्ययनरत होना और मंडी जिले का स्थायी निवासी होना आवश्यक है। इस श्रेणी के लिए पात्रता आयु 1 मई 2011 से 31 जुलाई 2013 के बीच निर्धारित की गई है। आवेदन http://cbseitms.nic.in/2025/nvsix9 के माध्यम से किया जा सकता है।

आवेदन प्रक्रिया तथा परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कार्यदिवसों में प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक विद्यालय के दूरभाष नंबर 01905-282046, 9805319303, 9816999573, 7500741897 पर संपर्क किया जा सकता है।