कार्यालय जिला जन संपर्क अधिकारी, फाजिल्का
फाजिल्का,14 मई, 2025 Fact Recorder
मुख्य कृषि अधिकारी फाजिल्का डॉ. रजिंदर कांबोज ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार की ओर से फसल विविधीकरण और कृषि यंत्रीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी के तहत कृषि और किसान कल्याण विभाग की सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन (SMAM) स्कीम के तहत मशीनों पर सब्सिडी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 22 मई 2025 कर दिया गया है।
मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि पंजाब सरकार राज्य में कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के लिए मशीनों को सब्सिडी पर उपलब्ध करवा रही है। इसके लिए किसान विभाग के ऑनलाइन पोर्टल agrimachinerypb.com पर आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि किसान भाई इन मशीनों की सहायता से जहां अपनी खेती की लागत को कम कर सकते हैं, वहीं फसल अवशेषों को जलाने की बजाय खेत में ही मिला सकते हैं। इससे न केवल आर्थिक बोझ से राहत मिलेगी बल्कि पर्यावरण को प्रदूषित होने से भी बचाया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि न्यूमेटिक प्लांटर, रेज्ड बेड प्लांटर, PTO ऑपरेटेड बंड फॉर्मर, हाई क्लियरेंस बूम स्प्रेयर, नर्सरी सीडर, पैडी ट्रांसप्लांटर्स, DSR ड्रिल, ट्रैक्टर ऑपरेटेड बूम स्प्रेयर, लकी सीड ड्रिल, मैनुअल/नेपसेक स्प्रेयर आदि मशीनों के लिए किसान आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सब्सिडी पर उपलब्ध सभी मशीनों की सूची पोर्टल पर उपलब्ध है। कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने के लिए भी प्रस्ताव पोर्टल के माध्यम से भेजे जा सकते हैं। सब्सिडी की दर स्कीम की गाइडलाइनों के अनुसार निर्धारित होगी।
सब्सिडी प्राप्त करने के इच्छुक किसान 22 मई 2025 शाम 5 बजे तक अपनी ऑनलाइन आवेदन agrimachinerypb.com पोर्टल पर कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट या अपने जिला कृषि कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
