एसडीएम कार्यालय सदर में डाटा एंट्री ऑपरेटर पद हेतु आवेदन आमंत्रित

LOGO बनाइए, इनाम पाइए: मध्यप्रदेश में 5 लाख रुपये जीतने का सुनहरा मौका, जानें पूरी प्रक्रिया
RECORDER - 1

मंडी, 27 दिसम्बर 2025 Fact Recorder

Himachal Desk :  भूमि अधिग्रहण सक्षम प्राधिकारी (काला)-सह-एसडीएम कार्यालय मंडी सदर में डाटा एंट्री ऑपरेटर के एक पद को अस्थायी आधार पर भरने के लिए पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह नियुक्ति कार्य पूर्ण होने तक पूर्णतः अस्थायी आधार पर की जाएगी।

एसडीएम सदर रूपिन्द्र कौर ने बताया कि डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए मासिक मानदेय 18500 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से स्नातक होना आवश्यक है, साथ ही कंप्यूटर एप्लीकेशन में न्यूनतम डिप्लोमा अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट तथा हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति होना आवश्यक शर्तों में शामिल है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि चयनित अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार का टीए/डीए, चिकित्सा सुविधा, सीपीएफ अथवा पेंशन लाभ देय नहीं होगा। नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी होगी और कार्य में लापरवाही अथवा गोपनीयता भंग होने की स्थिति में बिना पूर्व सूचना सेवा समाप्त की जा सकती है। डाटा एंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति से संबंधित सभी मामलों में काला-सह-एसडीएम सदर का निर्णय अंतिम होगा।

उन्होंने इच्छुक अभ्यर्थियों से आग्रह किया कि वे अपने आवेदन 4 जनवरी 2026 को सायं 5 बजे तक एसडीएम कार्यालय मंडी सदर में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। भर्ती से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01905-225207 पर संपर्क किया जा सकता है।