खेतीबाड़ी और किसान कल्याण विभाग फाज़िल्का की ओर से अबोहर के गांव रायपुरा में किसान जागरूकता कैंप का आयोजन
फाज़िल्का, 03 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू के दिशा-निर्देशों के तहत, खेतीबाड़ी और किसान कल्याण विभाग फाज़िल्का द्वारा ब्लॉक अबोहर के गांव रायपुरा (सर्कल वहाबवाला) में आईईसी गतिविधि के तहत किसान जागरूकता कैंप लगाया गया। इसमें किसानों को धान की पराली को आग न लगाने के लिए प्रेरित किया गया।
खेतीबाड़ी विभाग से एडीओ प्रवीन कुमार और एएसआई प्रवीन कुमार ने किसानों को बताया कि धान की पराली को आग लगाने की बजाय आधुनिक कृषि यंत्रों की मदद से जमीन में मिलाना चाहिए। ऐसा करने से जमीन की उर्वरक क्षमता बढ़ती है और लाभदायक कीड़े भी नष्ट नहीं होते। धान की पराली को जलाने से उठने वाला धुआं सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनता है और अनेक गंभीर बीमारियों को भी जन्म देता है।













