नशा विरोधी अभियान: फाजिल्का युवा सेवाएं विभाग द्वारा अहम कदम

केंद्रीय खेल राज्य मंत्री खडसे ने कहा –‘पाकिस्तान से द्विपक्षीय खेल संबंध समाप्त करना सही निर्णय’
RECORDER - 1

फाजिल्का, 23 अगस्त 2025 Fact Recorder
Punjab Desk : नशा विरोधी जंग में समाज का प्रत्येक वर्ग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसी कड़ी में, नशा विरोधी जागरूकता अभियान के तहत, पंजाब युवा सेवाएँ विभाग के निदेशक के दिशा-निर्देशों और सहायक निदेशक श्री जसपाल सिंह के मार्गदर्शन में, फाजिल्का जिले के गांवों—अराइयां वाला, बस्ती फलिया वाला और तिल्लू अराइयां—में नुक्कड़ नाटक और संगोष्ठियों का आयोजन किया गया।

युवा सेवाओं विभाग के एक प्रतिनिधि ने बताया कि युवाओं को गलत आदतों से बचाने और सही रास्ता दिखाने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उनका कहना है कि हमारा आने वाला भविष्य स्वस्थ और तंदुरुस्त बने, इसलिए युवा वर्ग को गलत संगत से दूर रहकर अपनी ऊर्जा को सकारात्मक गतिविधियों—जैसे खेलों और पढ़ाई—की ओर मोड़ने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसी उद्देश्य के तहत गांवों में पुस्तकालय, खेल मैदान जैसे सुविधाएँ स्थापित करने की योजना बनाई जा रही है।

उन्होंने उल्लेख किया कि समय-समय पर नशा विरोधी जागरूकता गतिविधियाँ और अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि बच्चों को शुरुआती स्तर से ही नशा विरोधी मानसिकता दी जा सके। इस कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि नशे की दलदल में फंसने से व्यक्ति न केवल अपना, बल्कि अपने परिवार और समाज का भी विनाश करता है। इसलिए किसी को भी इस दलदल में नहीं जाना चाहिए और दूसरों को भी इसमें न फंसने देना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब सरकार की यह दृष्टि हर व्यक्ति और हर घर तक पहुँचनी चाहिए ताकि कोई भी नागरिक इस दलदल में फँस न जाए। यदि कोई पहले ही फँस चुका है, तो उसे इस बुरी आदत से छुटकारा दिलाने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को प्रशस्तिपत्र भी प्रदान किए गए।

इस कार्यक्रम में युवा सेवाएँ विभाग से अंकित और अन्य अधिकारियों ने सक्रिय हिस्सा लिया।