शुभमन गिल के सामने फिर बड़ा सवाल: लॉर्ड्स में कैसे टूटेगा 35 साल का इंतजार?

10 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Sports Desk: शुभमन गिल के लिए असली चुनौती अब लॉर्ड्स टेस्ट में शुरू होने जा रही है, जहां उनके सामने एक बार फिर वो सवाल खड़ा हो गया है, जो 1595 दिनों से अनुत्तरित है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में शानदार 585 रन बनाने वाले गिल जब तीसरे टेस्ट के लिए लॉर्ड्स मैदान में उतरेंगे, तो उनका सामना तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर से होने वाला है। आर्चर टेस्ट क्रिकेट में 1595 दिन बाद वापसी कर रहे हैं और उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट भारत के खिलाफ ही 25 फरवरी 2021 को खेला था।

गिल के लिए आर्चर कोई नए गेंदबाज नहीं हैं, लेकिन उनका सामना जितना पुराना है, उतना ही चुनौतीपूर्ण भी। टेस्ट क्रिकेट में गिल ने अब तक आर्चर की 28 गेंदें खेली हैं और दो बार आउट हो चुके हैं। इस दौरान उनका औसत सिर्फ 9 रहा है, और कुल 18 रन ही बना पाए हैं। ऐसे में आर्चर की वापसी गिल के लिए बड़ा सिरदर्द बन सकती है।

इसी के साथ लॉर्ड्स में भारतीय कप्तानों के लिए एक और चुनौती है—पिछले 35 सालों में इस ऐतिहासिक मैदान पर कोई भी भारतीय कप्तान फिफ्टी से ज्यादा स्कोर नहीं कर पाया है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या गिल अपनी मौजूदा फॉर्म को बरकरार रखते हुए न सिर्फ आर्चर की चुनौती पार कर पाएंगे, बल्कि 35 साल का ये रिकॉर्ड भी तोड़ सकेंगे? इस दिलचस्प टक्कर में इतिहास बदलेगा या खुद को दोहराएगा—ये देखना बेहद रोचक होगा।