![]()
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज
होली के दिन बंगाल के बीरभूम जिले में दो समूहों के बीच हिंसक झड़प होने के मामले में हरियाणा के कैबिनेट मिनिस्टर अनिल विज ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल में हिन्दू सुरक्षित नहीं हैं। ममता बनर्जी की सरकार कानून व्यवस्थ
।
ममता योगी से लें ट्यूशन
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने ममता बनर्जी को योगी जी से ट्यूशन लेने की नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह खराब होते जा रहे है और उसमें गुंडागर्दी जैसे एलिमेंट्स को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने ममता बनर्जी को नसीयत देते हुए कहा कि इन एलिमेंट्स के साथ सख्ती से निपटना चाहिए, अगर ये नहीं हो पाता तो वे योगी जी से कुछ दिन ट्यूशन लें।
हमारे आराध्य पर हमला कर देश का माहौल खराब हो रहा
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि लगातार कुछ लोग हमारे आराध्य पर हमला कर देश व प्रदेश का माहौल खराब कर रहे हैं। हिन्दू बहुसंख्यक होने के बाद भी बंगाल में सुरक्षित नहीं हैं। होली के अवसर पर हुई घटना बेहद निंदनीय है। होली के दिन भी वहां के लोग इन्टरनेट यूज नहीं कर सके।
क्या है पूरा मामला
पश्चिम बंगाल में 14 मार्च को होली के मौके पर बीरभूम जिले में दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। आरोप था कि कुछ लोगों द्वारा मूर्ति खंडित की गई थी। जिसके बाद हिंसक झड़प हो गई। इसके बाद सरकार ने इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों की एक बड़ी टुकड़ी तैनात कर दी थी। 20 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया था। पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया था।












