गली में कार की टक्कर से सो रहे बुजुर्ग की मौ*त

आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 
RECORDER - 1

11 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Haryana Desk: गली में कार की टक्कर से सो रहे बुजुर्ग की मौ*त                                                  उपमंडल के गांव डाबौदा कलां में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें गली में खाट पर सो रहे बुजुर्ग को कार ने कुचल दिया। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। मृ*तक की पहचान गांव के 60 वर्षीय महेंद्र, पुत्र टेकचंद के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई। इसके बाद चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।