ओवरनाइट ग्लो पाने का आसान नुस्खा: आज अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन, 1 जनवरी को चांद सा खिलेगा चेहरा

31 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Lifestyle Desk:  नया साल बस कुछ ही घंटों की दूरी पर है और हर कोई चाहता है कि 1 जनवरी की सुबह उसकी त्वचा फ्रेश, दमकती और हेल्दी नजर आए। खासतौर पर महिलाएं न्यू ईयर सेलिब्रेशन में नेचुरल ग्लो के साथ खूबसूरत दिखना चाहती हैं। हालांकि, स्ट्रेस, बदलती लाइफस्टाइल और प्रदूषण की वजह से त्वचा की चमक कम हो जाती है, लेकिन सही समय पर किया गया स्किन केयर इस समस्या को तुरंत दूर कर सकता है।

अगर आज रात सोने से पहले एक आसान घरेलू नुस्खे को अपना लिया जाए, तो अगली सुबह चेहरे पर नेचुरल ग्लो साफ नजर आता है। यह नुस्खा त्वचा को ओवरनाइट रिपेयर करने में मदद करता है और सभी स्किन टाइप के लिए सुरक्षित माना जाता है।

इस नुस्खे के लिए चाहिए सामग्री

  • 1 चम्मच एलोवेरा जेल

  • आधा चम्मच शहद

  • 2–3 बूंद गुलाब जल

  • 1 विटामिन-E कैप्सूल (वैकल्पिक)

इस्तेमाल करने का तरीका
सबसे पहले चेहरे को किसी माइल्ड फेसवॉश से अच्छी तरह साफ करें। इसके बाद एक कटोरी में एलोवेरा जेल, शहद, गुलाब जल और विटामिन-E को अच्छी तरह मिला लें। तैयार मिश्रण को उंगलियों की मदद से चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से लगाएं। 2–3 मिनट तक हल्की मसाज करें और इसे रातभर के लिए छोड़ दें। सुबह उठकर सादे पानी से चेहरा धो लें।

इस नुस्खे के फायदे
यह घरेलू उपाय त्वचा को गहराई से मॉइश्चराइज करता है और ड्राइनेस को दूर करता है। एलोवेरा त्वचा को ठंडक देकर रिपेयर करता है, शहद नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है और गुलाब जल स्किन को फ्रेश व टोन करता है। विटामिन-E त्वचा को पोषण देकर डलनेस और फाइन लाइंस को कम करने में मदद करता है, जिससे चेहरा सॉफ्ट और ग्लोइंग दिखता है।

सावधानियां
इस नुस्खे को अपनाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, खासकर अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है। किसी भी सामग्री से एलर्जी होने पर इसका इस्तेमाल न करें। आंखों के आसपास लगाने से बचें और अगर त्वचा पर ज्यादा पिंपल्स या इंफेक्शन है, तो पहले स्किन एक्सपर्ट की सलाह लें।

कब करें इस्तेमाल
इस नुस्खे का सबसे अच्छा समय रात को सोने से पहले होता है, क्योंकि इसी दौरान त्वचा खुद को रिपेयर करती है। न्यू ईयर, पार्टी या किसी खास मौके से एक दिन पहले इसका इस्तेमाल करने से चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो नजर आता है। सर्दियों में इसे हफ्ते में 2–3 बार अपनाया जा सकता है, ताकि त्वचा लंबे समय तक हेल्दी और चमकदार बनी रहे।