अमेरिका के ओरेगॉन में 6.2 तीव्रता का भूकंप, अभी तक कोई नुकसान नहीं

16 January 2026 Fact Recorder

International Desk:  अमेरिका के ओरेगॉन तटीय क्षेत्र में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 रही और इसका केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर भीतर स्थित था। यह इलाका अक्सर भूकंप-ग्रस्त माना जाता है। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंस ने भूकंप की जानकारी दी, जबकि नेशनल सुनामी वार्निंग सेंटर ने अभी तक सुनामी को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। रिपोर्ट के अनुसार, अब तक इस भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान या हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।