अमिताभ बच्चन vs सचिन तेंदुलकर: 2 मिनट के ‘फिंगर क्रिकेट’ में बिग बी ने रोक दी मास्टर ब्लास्टर की जीत, मुकाबला रहा टाई

13 January 2026 Fact Recorder

Bollywood Desk:  बॉलीवुड और क्रिकेट का रिश्ता एक बार फिर चर्चा में है। इस बार वजह कोई फिल्म या मैच नहीं, बल्कि अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर के बीच हुआ मजेदार ‘फिंगर क्रिकेट’ मुकाबला है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ISPL के मंच पर आमने-सामने आए बिग बी और सचिन

इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के सीजन-3 के दौरान मैदान पर एक खास पल देखने को मिला, जब बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर आमने-सामने बैठे और फिंगर क्रिकेट खेलने लगे।
यह मजेदार मुकाबला महज दो मिनट का था, लेकिन फैंस के लिए पूरी तरह एंटरटेनमेंट से भरा रहा।

ऐसे टाई हुआ मुकाबला

वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले राउंड में अमिताभ बच्चन गेंदबाजी करते नजर आए और उन्होंने जीत दर्ज की। दूसरे राउंड में बिग बी बल्लेबाजी कर रहे थे।
आखिरी राउंड में सचिन तेंदुलकर को जीत के लिए 13 रन बनाने थे। सचिन ने तेजी से 12 रन बना लिए और जीत बस एक रन दूर थी। तीन गेंदों में एक रन की जरूरत थी, लेकिन तभी अमिताभ बच्चन ने मुस्कुराते हुए “टाई” बोल दिया और मुकाबला वहीं खत्म हो गया।

बिग बी ने खुद शेयर किया वीडियो

अमिताभ बच्चन ने इस मजेदार पल का वीडियो X (पहले ट्विटर) पर शेयर करते हुए लिखा—
“Playing finger cricket with the God of Cricket.”
इसके बाद यह वीडियो फैंस के बीच वायरल हो गया और लोग इस अनोखे मुकाबले पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

ISPL से जुड़ा है यह पल

ISPL एक टी10 टेनिस बॉल क्रिकेट लीग है, जिसकी शुरुआत 2024 में हुई थी। सलमान खान लीग के ब्रांड एंबेसडर हैं और दिल्ली टीम के मालिक भी हैं।
इस लीग में अक्षय कुमार, अजय देवगन, करीना कपूर–सैफ अली खान, ऋतिक रोशन और राम चरण जैसे सितारों की टीमें भी हिस्सा लेती हैं।

मैदान पर हार, लेकिन दिल जीत लिया

हाल ही में हुए मुकाबले में अमिताभ बच्चन की टीम माझी मुंबई को सलमान खान की दिल्ली सुपरहीरोज के खिलाफ 23 रन से हार का सामना करना पड़ा।
हालांकि मैच के बाद बिग बी और सचिन का यह हल्का-फुल्का फिंगर क्रिकेट मुकाबला फैंस के लिए जीत जैसा साबित हुआ।