बारिश के बीच विधायक शैरी कलसी और अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर डॉ. बेदी ने बटाला शहर में सफाई प्रबंधों का लिया जायज़ा

Amidst the rain, MLA Sherry Kalsi and Additional Deputy Commissioner Dr. Bedi reviewed the cleanliness arrangements in Batala city

विवाह पर्व समारोह : शहर को साफ-सुथरा और सुंदर बनाए रखने के दिए निर्देश                                    यदि किसी भी शहरवासी को सफाई आदि संबंधी कोई समस्या आती है तो हेल्पलाइन नंबर 99153-62910 पर संपर्क किया जा सकता है।

बटाला, 25 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk: प्रथम पातशाही श्री गुरु नानक देव जी और माता सुलक्खनी जी के विवाह पर्व के उपलक्ष्य में आज बारिश के बीच पंजाब के कार्यकारी प्रधान और बटाला के विधायक श्री अमनशेर सिंह शैरी कलसी तथा गुरदासपुर के अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) डॉ. हरजिंदर सिंह बेदी ने शहर के सफाई प्रबंधों का जायज़ा लिया और मौके पर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि शहर को साफ-सुथरा और सुंदर बनाए रखा जाए।

पत्रकारों से बात करते हुए विधायक शैरी कलसी ने कहा कि विवाह पर्व समारोह में लाखों की संख्या में देश-विदेश से संगतें आती हैं और उनकी सुविधा के लिए पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर के साथ नगर कीर्तन मार्ग और प्रमुख बाजारों व शहर के गेटों का निरीक्षण किया गया था और आज दोबारा सफाई व्यवस्था का जायज़ा लिया गया है।

उन्होंने निगम अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जाए और कूड़े के ढेर तुरंत हटाए जाएं। सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डॉ. हरजिंदर सिंह बेदी ने कहा कि जिला प्रशासन विवाह पर्व समारोह को सफल बनाने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है। देश-विदेश से आने वाली संगतों की सुविधा हेतु व्यापक तैयारी की जा रही है। उन्होंने अपील की कि जहां विभागीय स्तर पर प्रबंध किए जा रहे हैं वहीं शहरवासी और दुकानदार भी सहयोग करें। दुकानदार अपनी दुकानों में डस्टबिन रखें और गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग सफाई सेवकों को दें।

इस अवसर पर सहायक कमिश्नर नगर निगम राजिंदर शर्मा, इंजीनियर रोहित उप्पल, वरिष्ठ नेता बलबीर सिंह बिट्टू, मास्टर तिलक राज, अमित सोढ़ी, सैनिटरी इंस्पेक्टर विकास वासुदेव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।