स्कूल संचालकों को चेतावनी देने पहुंचे शिक्षा विभाग के अधिकारी
आज के इस दौर में हर कोई अपने बच्चों को अच्छे से अच्छे निजी स्कूलों में दाखिला करवरकर पढ़ाना चाह रहे हैं लेकिन बहुत से स्कूल ऐसे हैं जिनके पास मानता ही नहीं है। हरियाणा के अंबाला जिले में 40 के लगभग गैर मान्यता प्राप्त स्कूल चल रहे हैं और इस सेशन का ए
।
अंबाला में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर अब शिक्षा विभाग सख्त नजर आ रहा है जिन स्कूलों के पास मान्यता नहीं है या फिर मान्यता दसवीं तक की है और जो 11वीं या 12वीं के एडमिशन कर रहा है उन स्कूलों में अब शिक्षा विभाग की टीम दस्तक दे रही है। दरअसल गैर मान्यता प्राप्त चल रहे स्कूलों के खिलाफ प्रदेश सरकार सख्त एक्शन में नजर आ रही है। इसके बाद अंबाला जिले में भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों की एक लिस्ट जारी की थी। जिसमें अंबाला जिले में तकरीबन 40 विद्यालय गैर मान्यता के संचालित हैं।

अंबाला में बिना मान्यता के संचालित हो रहे स्कूल में खेल रहे बच्चे
दी जा रही कड़ी हिदायत
स्कूल प्रबंधन को अंबाला के शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा कड़ी हिदायत दी जा रही है कि जिन बच्चों का किसी भी अन्य मान्यता प्राप्त स्कूलों में दाखिला करवाया जाए या फिर वह जल्द से जल्द मान्यता लेने की प्रक्रिया शुरू करें अन्यथा उनके खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद स्कूल भी इस ओर ध्यान देने में जुट गए हैं।
अंबाला जिले में लगभग 40 स्कूल बिना मान्यता के चल रहे
अंबाला में तकरीबन 40 विद्यालय ऐसे हैं जिनके पास मान्यता नहीं है और वह फिर भी संचालित किए जा रहे हैं। अंबाला शहर, नारायणगढ़, बराड़ा, साहा इलाकों में भी गैर मान्यता के चलने वाले स्कूलों की संख्या कम नहीं है। एक रिपोर्ट के अनुसार अंबाला में तकरीबन 40 विद्यालय गैर मान्यता के बताए गए हैं।
विभाग के कर्मचारी पहुंच कर दे रहे चेतावनी
विभाग के कर्मचारी और अधिकारी अब ऐसे स्कूलों को चिन्हित करके हर उसे ऐसे स्कूलों पर दस्तक दे रहे हैं और उन्हें चेतावनी दे रहे हैं कि जो बच्चे इस स्कूल में है उनका एडमिशन मान्यता प्राप्त स्कूलों में करवाया जाए क्योंकि उनके पास स्कूल चलाने के लिए कोई भी मान्यता नहीं है। अंबाला छावनी में शिक्षा विभाग ने गैर कानून के तरीके से चलने वाले 18 स्कूल चिन्हित किए हैं।
