ambala-missing-girl-case | Ambala News | अंबाला में नाबालिग लड़की लापता: परिजनों ने खूब ढूंढा कोई सुराग नहीं, मां ने अनहोनी की आशंका जताई – Ambala News

हरियाणा के अंबाला में एक 12 साल की नाबालिग के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने नाबालिग की खूब खोज की लेकिन, कोई सुराग हाथ नहीं लगा। जिसके बाद परिजनों ने अंबाला कैंट थाने में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है। अब पुलिस नाबालिग की खोज में जुट

एक बड़े भाई की इकलौती है बहन

मां कमलजीत कौर ने बताया कि उनकी बेटी से एक बड़ा भाई जिसके नाम लव प्रीत है। उसने ही मां को सूचना दी कि छोटी बहन घर से गायब है। जिसके बाद मां घर पहुंची और बेटी की खोज में जुट गई। उधर, मां ने इस मामले में बेटी के साथ किसी अनहोनी की भी आशंका जताई है। मां का कहना है कि बच्ची बहुत सीधी है। वह जरूर ही किसी के बहलाने में आकर कहीं चली गई है।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस प्रवक्ता सिंदर गहलोत के अनुसार पुलिस ने इस पूरे मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। जिसके साथ ही पुलिस नाबालिक की खोज में जुट गई है। दो टीमें बच्ची की खोज कर रही है। सीसीटीवी आदि खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही बच्ची को बरामद कर लिया जाएगा।