3/April/2025 Fact Recorder
नालों की सफाई के लिए निर्देशित करती मेयर शैलजा सचदेवा
हरियाणा के अंबाला में नव निर्वाचित मेयर शैलजा सचदेवा ने ने सफाई अभियान शुरू करा दिया है। वीरवार को उन्होंने बाज़ारों में जाकर सफाई कर्मियों के साथ मिलकर सफाई अभियान को शुरू कराया है। शुरुआत अंबाला शहर के कपड़ा मार्केट से की गई है। अंबाला में 12 मार्चl
बारिश में डूब जाता इलाका
कपड़ा मार्केट से सटे इलाकों में वीरवार को नवनिर्वाचित मेयर और सफाई कर्मियों ने मिलकर सफाई की। मेयर ने सफाई कर्मियों को सफाई के प्रति निर्देशित किया है। बारिश के समय यह इलाके पानी में डूब जाते हैं। इसके लिए नालों की सफाई के लिए भी आज निर्देश दिए गए हैं। मेयर ने कहा कि अब यहां नियमित सफाई होनी चाहिए।
एशिया का सबसे बड़ा कपड़ा मार्केट है
मेयर शैलजा सचदेवा ने कहा कि यह मार्केट एशिया का सबसे बड़ा कपड़ा मार्केट है। इसलिए यहां अधिकतर लोग बाहर से शॉपिंग करने आते हैं। अगर उन्हें बाजार में गंदगी दिखेगी तो उनके सामने शहर का इंप्रेशन खराब होता है। इसलिए शुरुआत इसी मार्केट से की गई है। धीरे-धीरे पूरे शहर में अलग अलग स्तर से यह सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही सफाई कर्मियों के साथ भी बैठक कर उनको निर्देशित किया गया है।
दुकानदार भी आए सहयोग में
मेयर और सफाई कर्मियों को सफाई करते देख अन्य लोग भी यहां पहुंच गए। दुकानदार भी सफाई करने में जुट गए। दुकानदारों ने भी अपनी अपनी दुकानों के सामने से कूड़ा कचरा हटाया और उसको साफ किया। मेयर ने कहा कि यदि हम स्वयं अपने द्वार को साफ करने की ज़िम्मेदारी उठाएँ तो हमारा शहर काफी साफ होगा।