ambala khalistan supporter arrested death threats viresh shandilya | अंबाला में खालिस्तान समर्थक गिरफ्तार: वीरेश शांडिल्य को दी थी मौत के घाट उतारने की धमकी, 11 अप्रैल तक जेल भेजा गया – Ambala News

गिरफ्तार किए गए आरोपी को लेकर जाती पुलिस

खालिस्तान के खिलाफ मुहिम चलाने वाले एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य को धमकी देने वाले खालिस्तान समर्थक को अंबाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी को 11 अप्रैल तक जेल भेजने के आदेश कोर्ट द

बता दें कि, 28 मार्च 2025 को खालिस्तानी व जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थक मनजोत सिंह ने वीरेश शांडिल्य को 28 मार्च को धमकी दी थी कि वह खालिस्तान के खिलाफ बोलता है, इसलिए उसे अंबाला शहर आकर मौत के घाट उतारेंगे। धमकी देने वाले ने अपने आप को बटिंडा के तलवंडी साबो का बताया था और कहा था कि वह बुडा दल 96 करोड़ी से बोल रहा है। अंबाला पुलिस ने खालिस्तान समर्थक मनजोत सिंह को मात्र 10 दिन में गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।

जानकारी देते पुलिस अफसर

जानकारी देते पुलिस अफसर

चौकी प्रभारी नंबर 4 सब इंस्पेक्टर रवि कुमार ने वीरेश शांडिल्य की 28 मार्च की शिकायत की पुष्टि करते हुए मनजोत सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कही। अन्य धमकी भरे फोनो काल्स पर रवि कुमार ने कहा जांच अभी जारी है। उन्होंने कहा कि वीरेश शांडिल्य के धमकी भरे आरोप सही पाए गए।

देशद्रोही ताकतों के खिलाफ लड़ रहे लड़ाई

बता दें कि, वीरेश शांडिल्य पिछले 25 साल से पाकिस्तानी आतंकवाद सहित खालिस्तानी व देशद्रोही ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और बब्बर खालसा जैसे आतंकवादी संगठनों के खिलाफ 2004 व 2010 में पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह की हत्या करने वाले आतंकवादी जगतार सिंह हव्वारा व परमजीत सिंह भ्यौरा के खिलाफ एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट इंडिया की तरफ से जनहित याचिका दायर की थी, जिस पर हाईकोर्ट ने अहम फैसले दिए।

हरियाणा सरकार कर चुकी सम्मानित

हरियाणा सरकार भी वीरेश शांडिल्य को आतंकवाद के खिलाफ लड़ने पर सम्मानित कर चुकी है। पिछले दिनों जब हिमाचल की बसों पर जरनैल सिंह भिंडरावाला के पोस्टर लगाए जा रहे थे और खालिस्तानी हिमाचल की बसों पर हमले कर रहे थे। उस वक्त वीरेश शांडिल्य अपने समर्थकों के साथ हिमाचल देवभूमि की जनता के समर्थन में उतरे और बसों पर भारत माता की फोटो लगाकर खालिस्तान व आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाला के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद वीरेश शांडिल्य को खालिस्तानी मौत के घाट उतारने की धमकियां दे रहे हैं।

वीरेश शांडिल्य

वीरेश शांडिल्य

पुलिस की कार्रवाई पर जताया संतोष

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने अंबाला पुलिस की कार्रवाई पर संतोष जताते हुए कहा कि दहशत फैलाने वालों व देशद्रोहियों पर ऐसे ही कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं वीरेश शांडिल्य ने कहा कि भारत के संविधान व तिरंगे के खिलाफ बोलने वाले खालिस्तान व देशद्रोहियों क खिलाफ उनकी मुहिम जारी रहेगी।