Hindi English Punjabi

ambala-cantt-station-security-update-boom-barrier | अंबाला कैंट स्टेशन पर बूम बैरियर तैयार: आज से होगा शुरू, पिकअप-ड्रॉप रहेगा फ्री, उसके बाद देना होगा शुल्क; सीसीटीवी से रहेगी नजर – Ambala News

2

अंबाला कैंट स्टेशन पर तैयार बूम बैरियर

हरियाणा के अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर बूम बैरियर की सुविधा आज से शुरू होने जा रही है। इसके लिए तकनीकी टीम द्वारा बूम बैरियर का परीक्षण सफलता पूर्वक कर लिया है। अब आज से यह पूरी तरह शुरू हो जाएगा। जिसमें पिक अप एंड ड्रॉप 8 मिनट तक के लिए फ्री रहेगा।

शुरुआत के लिए दो बूम बैरियर लगाए

शुरुआती दौर में सुविधा को धरातल पर उतारने के लिए दो बूम बैरियर का इस्तेमाल किया गया है। इस दौरान एक बैरियर को खाली रखा जाएगा ताकि स्टेशन पर आने वाले वाहनों का आवागमन सुचारु ढंग से हो सके। बूम बैरियर सुविधा के तहत रेलवे स्टेशन पर छह गेट बनाए गए हैं। इनमें से तीन आगमन तो तीन निकासी द्वार पर बनाए गए हैं। इसके साथ ही पैदल चलने वाले लोगों के लिए भी लोहे की रेलिंग लगाकर जगह का निर्धारण किया जा रहा है ताकि पैदल यात्रियों को परेशानी न हो।

अंबाला कैंट स्टेशन

अंबाला कैंट स्टेशन

आठ कर्मचारी होंगे तैनात

बूम बैरियर पर एक समय में आठ के करीब कर्मचारी तैनात किए जाएंगे जोकि वाहन चालकों का मार्गदर्शन करेंगे। इसके अलावा पिक एंड ड्रॉप सुविधा के तहत परिसर में खड़े वाहन सीधा पार्किंग तक भी पहुंच सकेंगे। इसके साथ ही कर्मचारी ही पर्ची पर देख कर सारा हिसाब चेक करेंगे।

पर्ची पर होगी सारी जानकारी

रेलवे परिसर में वाहन के दाखिल होते ही कंप्यूटरीकृत पर्ची कट जाएगी। पर्ची पर वाहन का नंबर और समय लिखा होगा। इसमें वाणिज्यिक व गैर-वाणिज्यिक कर्मचारी के लिए अलग से पर्ची कटेगी और पर्ची पर भी इसकी जानकारी दर्ज होगी। इसके आधार पर ही वाहन का किराया लिया जाएगा। वहीं अत्याधुनिक कैमरों की मदद से वाहनों पर भी नजर रखी जाएगी।

पास बनाने की भी बनाई है सुविधा

रेलवे ने पास बनाने की सुविधा का फैसला किया है। रेल कर्मचारी को साइकिल के लिए मासिक पास का शुल्क 100 रुपए देना होगा जबकि दूसरे लोगों के लिए यह 200 रुपए रहेगा। दोपहिया वाहन के लिए 250 रुपये, चौपहिया के लिए 600 रुपये देने होंगे।