गजब! 1 लाख रुपये से भी ज्यादा कीमत वाली भारत की सबसे महंगी मिठाई; दिवाली पर 3 से 7 हजार रुपये तक बिक रहीं प्रीमियम मिठाइयां

गजब! 1 लाख रुपये से भी ज्यादा कीमत वाली भारत की सबसे महंगी मिठाई; दिवाली पर 3 से 7 हजार रुपये तक बिक रहीं प्रीमियम मिठाइयां

जयपुर,18 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Lifestyle Desk: भारत की सबसे महंगी मिठाई: जयपुर में दिवाली पर लॉन्च हुई ‘स्वर्ण प्रसादम’, कीमत ₹1,11,000 प्रति किलो

दिवाली का त्योहार खुशियों और मिठास का प्रतीक है। हर साल की तरह इस बार भी बाजार रंग-बिरंगी और स्वादिष्ट मिठाइयों से सज चुके हैं। लेकिन इस बार राजस्थान के जयपुर में एक मिठाई ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है — क्योंकि इसकी कीमत सुनकर हर कोई दंग रह जाता है।

जयपुर की एक प्रसिद्ध मिठाई दुकान ने इस बार ‘स्वर्ण प्रसादम’ नामक मिठाई लॉन्च की है, जिसकी कीमत ₹1,11,000 प्रति किलो रखी गई है। दुकान की मालिक अंजलि जैन के मुताबिक, यह इस समय भारत की सबसे महंगी मिठाई है।

क्यों है इतनी महंगी ये मिठाई?

अंजलि जैन ने बताया कि ‘स्वर्ण प्रसादम’ मिठाई को 24 कैरेट खाने योग्य असली सोने (स्वर्ण भस्म) से तैयार किया गया है। इसमें चिलगोजा (पाइन नट्स), केसर और अन्य प्रीमियम ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल किया गया है। मिठाई पर सोने की परत (गोल्ड वर्क) लगाई गई है, जो एक जैन मंदिर से खरीदी गई है और पशु क्रूरता-मुक्त है।

इस मिठाई की पैकिंग भी बेहद खास है — इसे एक आभूषण बॉक्स जैसे पैक में प्रस्तुत किया जाता है, जिससे यह देखने में भी शानदार लगती है।

बाकी मिठाइयों की कीमत भी है हजारों में

दुकान पर ‘स्वर्ण प्रसादम’ के अलावा कुछ अन्य प्रीमियम मिठाइयां भी बिक रही हैं —

  • 24 कैरेट गोल्ड पिस्ता मिठाई: ₹7000 प्रति किलो

  • 24 कैरेट गोल्ड काजू कतली: ₹3500 प्रति किलो

  • 24 कैरेट गोल्ड लड्डू: ₹2500 प्रति किलो

  • 24 कैरेट गोल्ड रस मलाई: ₹400 प्रति पीस

दिवाली की मिठास और परंपरा

हालांकि इन मिठाइयों की कीमत हर किसी की जेब के अनुसार नहीं है, लेकिन लोग जिज्ञासा से इन्हें देखने और अनुभव करने पहुंच रहे हैं। कई लोग इन्हें तोहफे के रूप में देने के लिए भी खरीद रहे हैं।

त्योहारों की असली मिठास पैसों से नहीं, बल्कि प्यार, अपनापन और साझी खुशियों से बढ़ती है। इसलिए इस दिवाली, चाहे मिठाई 100 रुपये की हो या 1 लाख की — असली मिठास तो रिश्तों में ही है।