BreakingAllu Arjun: ‘ड्यून’ से कॉपी किया गया एटली-अल्लू अर्जुन की फिल्म का पोस्टर? एलान के बाद विवादों में घिरी ‘एए22’By Fact Recorder Bureau - April 9, 2025WhatsAppFacebookTwitterPinterestCopy URL अल्लू अर्जुन और निर्देशक एटली की इस फिल्म की घोषणा मंगलवार को अभिनेता के जन्मदिन के अवसर पर की गई। हालांकि, इंटरनेट पर इस बात की चर्चा है कि फिल्म के एक पोस्टर को कथित तौर पर ‘ड्यून’ से कॉपी किया गया है।