01 अगस्त 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
National Desk:उत्तराखंड पंचायत चुनाव: प्रधान पदों के सभी नतीजे घोषित, अन्य पदों की मतगणना जारी उत्तराखंड में दो चरणों में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की मतगणना जारी है और प्रदेश के विभिन्न जिलों से नतीजे सामने आने लगे हैं। प्रधान पदों के सभी 6,119 सीटों के परिणाम गुरुवार देर शाम तक घोषित कर दिए गए, जबकि अन्य पदों की मतगणना शुक्रवार देर शाम तक पूरी होने की संभावना है।
देहरादून जिले में तेज़ी से हुआ मतगणना कार्य
देहरादून की 409 ग्राम पंचायतों में से 300 से अधिक के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। रायपुर ब्लॉक की सभी 40 ग्राम पंचायतों और चकराता की 117 पंचायतों की मतगणना पूरी हो चुकी है। रायपुर की जिला पंचायत सीटों अस्थल और द्वारा के नतीजे भी सामने आ गए हैं। चकराता ब्लॉक की छह जिला पंचायत सीटों पर मतगणना पूरी होने के बावजूद देर रात तक आधिकारिक अपडेट जारी नहीं किया गया था।
डोईवाला, कालसी और विकासनगर में आंशिक परिणाम
डोईवाला की 40 ग्राम पंचायतों में से लगभग 20 के नतीजे घोषित किए गए हैं, जबकि शेष पर गिनती चल रही है। कालसी ब्लॉक की 88 पंचायतों में से 85 के नतीजे घोषित हो चुके हैं और बाकी तीन पर मतगणना अंतिम चरण में है। विकासनगर की 50 पंचायतों में से 29 के नतीजे आ चुके हैं। वहीं सहसपुर की 53 पंचायतों में से भी 29 के परिणाम घोषित किए गए हैं।
चुनाव परिणामों को लेकर कई क्षेत्रों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है, जिससे मतगणना प्रक्रिया में रफ्तार के बावजूद देर रात तक गिनती जारी रही। सभी जिला पंचायत सीटों और अन्य पदों के परिणाम शुक्रवार देर शाम तक सामने आने की उम्मीद है।