अलग-अलग गांवों में ली गई नशा मुक्त पंजाब के निर्माण की शपथ
श्री आनंदपुर साहिब 17 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Punjab Desk: डॉ. संजीव गौतम, चेयरमैन गुरु रविदास आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी और जिला प्रधान, आम आदमी पार्टी, रूपनगर ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही विशेष मुहिम “युद्ध नशों के खिलाफ” के तहत कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस (तकनीकी शिक्षा व औद्योगिक प्रशिक्षण, भाषा व उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा विभाग, सूचना व जनसंपर्क विभाग, पंजाब) के नेतृत्व में श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र के गांवों — बीकापुर लोअर, बीकापुर अपर, सजमौर, ढरू, मागेवाल, मागेवाल बास अपर, महिरोली, चंडेसर, लंगमजारी और मजार आदि में नशा मुक्ति यात्राओं का आयोजन किया गया।
इन यात्राओं के दौरान नशे को जड़ से खत्म करने और नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई इस विशेष मुहिम को लेकर गांववासियों ने नशा मुक्त पंजाब बनाने की शपथ ली। डॉ. गौतम ने लोगों से आह्वान किया कि वे इस अभियान में पूरी ताकत और समर्थन के साथ भाग लें।
उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की इस मुहिम के अंतर्गत गांवों और शहरों में नशा खत्म करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। श्री आनंदपुर साहिब हलके के गांवों में नशा मुक्ति मोर्चे लगाए जा रहे हैं, जिनकी निगरानी स्वयं कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस कर रहे हैं।
इन कैंपों में गांवों के पंच, सरपंच और विलेज डिफेंस कमेटियों के सदस्य भी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। माण सरकार की ‘युद्ध नशों के खिलाफ’ मुहिम के तहत हर दिन सैकड़ों गांवों में लोग इस अभियान से जुड़कर नशा मुक्त पंजाब के मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं।
इस अवसर पर ईशान चौधरी (BDPO), इंस्पेक्टर दानिशवीर सिंह, ‘युद्ध नशों के खिलाफ’ कोऑर्डिनेटर हितेश शर्मा दीपु, ट्रक यूनियन प्रधान रोहित कालिया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।