23 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Education Desk: दिल्ली राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET) 2026 की नई परीक्षा तिथि जारी कर दी है। अब यह परीक्षा 14 दिसंबर 2025 को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक एक पाली में आयोजित होगी। पहले यह परीक्षा 7 दिसंबर के लिए निर्धारित थी।
इस परीक्षा के जरिए शैक्षणिक वर्ष 2026-27 में पांच वर्षीय बीए एलएलबी (ऑनर्स), एलएलएम और पीएचडी कोर्स में दाखिला दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होकर 10 नवंबर 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाकर समय से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
AILET 2026 योग्यता मानदंड:
बीए एलएलबी (ऑनर्स) के लिए: जनरल कैटेगरी के लिए 12वीं पास में न्यूनतम 45% अंक जरूरी हैं। एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह सीमा 40% है।
एलएलएम कोर्स के लिए: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलएलबी डिग्री आवश्यक है। जनरल कैटेगरी के लिए न्यूनतम 50% अंक और एससी, एसटी के लिए 45% अंक जरूरी हैं।
AILET 2026 के लिए आवेदन कैसे करें:
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर दिए गए AILET 2026 के आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।
परीक्षा में शामिल होने वाले सफल आवेदकों को एडमिट कार्ड निर्धारित समय पर जारी किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।













