अखाल एनकाउंटर डे 5: कुलगाम ऑपरेशन का पांचवां दिन, 4-5 आतंकवादी घिरे, 6 जवान घायल

अखाल एनकाउंटर डे 5: कुलगाम ऑपरेशन का पांचवां दिन, 4-5 आतंकवादी घिरे, 6 जवान घायल

05 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

National Desk: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल के जंगलों में आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है, जो अब पांचवें दिन में प्रवेश कर चुका है। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ में अब तक 3 आतंकवादी ढेर किए जा चुके हैं, जबकि 6 जवान घायल हुए हैं।

भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने 1 अगस्त (शुक्रवार) को खुफिया सूचना के आधार पर इस ऑपरेशन की शुरुआत की थी। इस अभियान में सेना ने गन शिप यानी अटैक हेलिकॉप्टर का भी इस्तेमाल किया है, जो काफी लंबे समय बाद प्रयोग किया जा रहा है। इसके अलावा, नई तकनीक वाले ड्रोन का भी उपयोग किया जा रहा है।

अभी भी 4 से 5 आतंकवादी घने जंगलों और पहाड़ी इलाके में घिरे हुए हैं, जहां उनकी सही लोकेशन पता करना मुश्किल हो रहा है। इस दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी लगातार जारी है। घायल जवानों में से 3 को शुक्रवार को, 1 को रविवार और 2 को सोमवार को चोटें आई हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

सुरक्षा बल हाईटेक सर्विलांस सिस्टम, ड्रोन, हेलिकॉप्टर और पैराकमांडो की मदद से आतंकवादियों की तलाश कर रहे हैं। अधिकारियों ने कहा है कि यह ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक सभी आतंकवादी या तो पकड़े या खत्म नहीं कर दिए जाते। सेना ने स्थानीय लोगों से अनुरोध किया है कि मुठभेड़ वाले क्षेत्र से दूर रहें और सुरक्षा बलों के साथ सहयोग करें।

यह अभियान कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे बड़े ऑपरेशनों का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में स्थायी शांति बहाल करना है।