सांसदों से भरे एयर इंडिया विमान में खराबी, वेणुगोपाल बोले- किस्मत से बचे

सांसदों से भरे एयर इंडिया विमान में खराबी, वेणुगोपाल बोले- किस्मत से बचे

11 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Politics Desk: वरिष्ठ कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल और कई सांसद रविवार रात एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गए, जब तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2455 में तकनीकी खराबी आ गई। उड़ान भरने के कुछ देर बाद विमान को भीषण टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा और करीब एक घंटे बाद पायलट ने तकनीकी समस्या की घोषणा करते हुए फ्लाइट को चेन्नई डायवर्ट कर दिया।

चेन्नई पहुंचने से पहले विमान करीब दो घंटे हवा में चक्कर लगाता रहा। पहली बार उतरने के प्रयास में, रनवे पर मौजूद दूसरे विमान के कारण (जिस पर एयर इंडिया ने बाद में सफाई दी कि यह एटीसी के निर्देश पर था) पायलट ने समय रहते गो-अराउंड किया और दूसरी कोशिश में विमान सुरक्षित उतार लिया। वेणुगोपाल ने इस अनुभव को “त्रासदी के बेहद करीब” बताया और कहा कि यात्रियों की सुरक्षा केवल किस्मत पर निर्भर नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने विमानन अधिकारियों से इस घटना की तत्काल जांच, जवाबदेही तय करने और ऐसी लापरवाही दोबारा न होने की मांग की। एयर इंडिया ने बयान में कहा कि पायलट ने संदिग्ध तकनीकी खराबी और मौसम की स्थिति को देखते हुए एहतियातन विमान को चेन्नई उतारा, और पूरी उड़ान के दौरान मानक प्रक्रियाओं का पालन किया गया। एयरलाइन ने असुविधा के लिए खेद जताया और यात्रियों की सुरक्षा को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताया।