29 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Education Desk: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) आज, 29 दिसंबर को INI SS जनवरी 2026 सत्र के पहले राउंड का सीट आवंटन परिणाम जारी करेगा। जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लिया है, वे अपना सीट अलॉटमेंट रिजल्ट एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकेंगे।
सीट आवंटन का लिंक उम्मीदवारों के लॉगिन के बाद “My Page” सेक्शन में उपलब्ध रहेगा। इसके लिए वही यूजर आईडी और पासवर्ड इस्तेमाल करना होगा, जिससे आवेदन किया गया था।
30 दिसंबर से कॉलेज रिपोर्टिंग
एम्स के काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, राउंड-1 में सीट पाने वाले उम्मीदवार 30 दिसंबर सुबह 11 बजे से 6 जनवरी शाम 6 बजे तक अपनी सीट स्वीकार कर सकेंगे। इस अवधि में उन्हें अलॉट किए गए संस्थान में रिपोर्ट कर जरूरी दस्तावेजों के साथ सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करना होगा। इसके बाद ही एडमिशन को अंतिम माना जाएगा।
सीट मिलने के बाद उम्मीदवारों के विकल्प
सीट आवंटन के बाद उम्मीदवारों को लॉगिन कर दो विकल्पों में से एक चुनना होगा—
सीट स्वीकार करना और आगे की काउंसलिंग में हिस्सा न लेना।
सीट स्वीकार करना और अगले राउंड की काउंसलिंग में भाग लेना।
यदि किसी कैटेगरी या सब-ग्रुप (जैसे जनरल, स्पॉन्सर्ड या विदेशी नागरिक) की सीटें खाली रहती हैं, तो उन्हें अगले राउंड में शामिल किया जाएगा।
इन संस्थानों में मिलेगा दाखिला
INI SS काउंसलिंग के जरिए डीएम और एमसीएच कोर्स में प्रवेश दिया जाता है। इसके तहत AIIMS, PGIMER चंडीगढ़, SCTIMST तिरुवनंतपुरम, NIMHANS बेंगलुरु और JIPMER पुडुचेरी जैसे प्रमुख संस्थानों में दाखिला होता है।
एम्स ने INI SS परीक्षा 2026 का आयोजन 22 नवंबर को किया था, जिसमें कुल 3,304 उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए योग्य पाए गए। राउंड-2 का सीट आवंटन परिणाम 20 जनवरी 2026 को जारी होगा, जबकि कॉलेज रिपोर्टिंग 21 से 28 जनवरी के बीच कराई जाएगी।
AIIMS INI SS जनवरी 2026 सीट आवंटन रिजल्ट ऐसे करें डाउनलोड:
aiimsexams.ac.in पर जाएं।
Academic Courses पर क्लिक करें।
Super Speciality विकल्प चुनें।
Round-1 Seat Allotment Result लिंक पर क्लिक करें।
पीडीएफ डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।













