Hindi English Punjabi

Agriculture Officer Recruitment Exam, Entry received after checking ajmer | कृषि अधिकारी भर्ती एग्जाम, चेकिंग के बाद एन्ट्री: अजमेर में 39 सेन्टर पर 13 हजार कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड – Ajmer News

1

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से कृषि अधिकारी परीक्षा 2024 (कृषि विभाग) का आयोजन रविवार को अजमेर में हो रहा है। निर्धारित समय से एक घंटे पहले चेकिंग कर कैंडिडेट्स काे एन्ट्री दी गई।

.

परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू होगी। दोपहर 1ः30 बजे तक चलेगी। अजमेर जिला मुख्यालय पर 52 पदों के लिए हो रही इस परीक्षा के लिए 39 परीक्षा केन्द्रों पर 13 हजार कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड है।

सेन्टर पर लगी रही कतार।

सेन्टर पर लगी रही कतार।

परीक्षा केन्द्र पर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया गया। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया गया। अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना पड़ा। मूल आधार कार्ड पर फोटो पुरानी अथवा अस्पष्ट है तो अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र यथा मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जिसमें रंगीन एवं नवीनतम स्पष्ट फोटो देखकर ही एन्ट्री दी गई। परीक्षा में ओएमआर उत्तर पत्रक के पांचवे विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

सुबह नौ बजे से दस बजे तक मिली एन्ट्री।

सुबह नौ बजे से दस बजे तक मिली एन्ट्री।

RAS-2023 के इंटरव्यू कल से होंगे शुरू:972 पदों के लिए हो रही भर्ती; 2168 कैंडिडेट्स होंगे शामिल