29 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Sports Desk: NZ vs ENG: दो साल बाद धमाकेदार वापसी, ब्लेयर टिकनर ने इंग्लैंड को 175 पर समेटा जीवन के तूफानों से जूझने के बाद ब्लेयर टिकनर ने क्रिकेट मैदान पर ऐसा तूफान खड़ा किया कि इंग्लैंड की टीम 200 रन भी नहीं बना सकी। हैमिल्टन में खेले गए दूसरे वनडे में टिकनर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके और न्यूजीलैंड को आसान जीत दिलाई।
मुश्किलों से भरी रही टिकनर की राह टिकनर के लिए बीते दो साल बेहद चुनौतीपूर्ण रहे। एक ओर तूफान ने उनके पिता का घर उजाड़ दिया, वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नी कैंसर से जूझ रही थीं। इन निजी कठिनाइयों की वजह से उन्हें क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। लेकिन वापसी के बाद उन्होंने दिखा दिया कि असली खिलाड़ी वही है जो हर परिस्थिति में डटा रहता है।
इंग्लैंड का बुरा हाल दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया — और यही फैसला टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ। इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही।
3 रन पर पहला झटका 30 रन के भीतर दूसरा और 50 रन से पहले तीसरा विकेट टॉप ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया — बेन डकेट, जेमी स्मिथ और जो रूट सभी जल्दी आउट हो गए।
न्यूजीलैंड की गेंदबाजी का जलवा कीवी गेंदबाजों ने इंग्लैंड को किसी भी मौके पर संभलने नहीं दिया। 36 ओवर में ही पूरी टीम 175 रन पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से केवल हैरी ब्रूक (34) और जेमी ओवर्टन (42) ही कुछ संघर्ष कर सके।
टिकनर की वापसी रही यादगार ब्लेयर टिकनर ने 2 साल बाद वनडे टीम में जगह बनाई थी — उन्होंने आखिरी मैच 5 मई 2023 को खेला था। 907 दिन बाद वापसी करते हुए उन्होंने अपनी तेज़ गेंदों से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया। नतीजा:न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में इंग्लैंड को एकतरफा अंदाज में हराकर सीरीज़ में बढ़त हासिल की। और ब्लेयर टिकनर ने साबित किया — कमबैक सिर्फ मैदान पर नहीं, जिंदगी में भी किया जा सकता है।













