BreakingHimachalHindiIndiaपति की हत्या के बाद मुस्कान ने प्रेमी संग खेली: साहिल मुस्कान दोनों आरोपियों का वीडियो आया सामनेBy Fact Recorder Bureau - March 21, 2025WhatsAppFacebookTwitterPinterestCopy URL मेरठ में प्रेमी साहिल के साथ अपने पति सौरभ की हत्या करने की आरोपी मुस्कान का नया वीडियो सामने आया है। यह होली का वीडियो है। लगभग 23 सेकेंड के वीडियो में मुस्कान और साहिल नजर रहे हैं। दोनों होली के रंग में पूरी तरह रंगे हुए हैं। जमकर डांस कर रहे हैं।