धर्म परिवर्तन के बाद युवक ने हिंदू रीति-रिवाज से की शादी

धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम से हिंदू बना युवक, हिंदू लड़की से हिंदू रीति रिवाज के तहत की शादी

16 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Chandigarh Desk:  पंचकूला: दो दिन से लापता युवती पटियाला से बरामद, युवक ने धर्म परिवर्तन कर हिंदू रीति-रिवाज से की शादी                                                                                                      पंचकूला। प्रेम संबंध के चलते संदिग्ध हालात में रायपुररानी से लापता हुई युवती को पुलिस ने पटियाला से बरामद कर लिया। इससे पहले परिजनों ने चंडीमंदिर चौकी के बाहर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन भी किया था। बरामदगी के बाद पुलिस ने युवती को कोर्ट में पेश किया, जहां उसने अपने बयान दर्ज करवाए।

डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि युवती ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह लक्की उर्फ सलमान निवासी पंचकूला को पिछले तीन साल से इंस्टाग्राम के जरिए जानती है और दोनों के बीच दोस्ती गहरी हो गई थी। युवती ने कहा कि 10 सितंबर को दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया। अदालत में भी युवती ने यही बयान दिया कि परिवार की असहमति के कारण युवक ने धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम से हिंदू धर्म अपनाया और शादी की। पुलिस जांच व कोर्ट में दर्ज बयान के अनुसार जबरन धर्म परिवर्तन जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।

पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन
चंडीमंदिर थाना पुलिस को शिकायतकर्ता ने सूचना दी थी कि उसकी 21 वर्षीय बेटी 10 सितंबर को दवाई लेने रायपुररानी गई थी, लेकिन लौटकर नहीं आई। सूचना मिलते ही पुलिस ने युवती के मोबाइल की ट्रैकिंग शुरू की और लगातार तलाश जारी रखी। 14 सितंबर को आस-पास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया और आखिरकार 15 सितंबर को पुलिस ने युवती को पटियाला (पंजाब) से सकुशल बरामद कर लिया।