गाँव लोंगौवाल में धान की पराली को खेत में ही संभालने संबंधी जागरूकता कैंप आयोजित

कार्यालय जिला लोक संपर्क अधिकारी, संगरूर

लोंगौवाल,05 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk:  लगातार बारिश के मौसम के बाद आज धूप निकलने पर पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना के फार्म सलाहकार सेवा केंद्र संगरूर की ओर से गाँव लोंगौवाल में धान की पराली को बिना जलाए खेत में ही प्रबंधन करने संबंधी जागरूकता कैंप लगाया गया। इस कैंप में गाँव के 50 से अधिक अग्रणी किसानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कैंप की अध्यक्षता करते हुए डॉ. अशोक कुमार, जिला प्रसार वैज्ञानिक (भूमि विज्ञान) ने किसानों को बताया कि लगातार बारिश से पीली पड़ी धान की फसल की स्थिति सुधरने तक 2% यूरिया (100 लीटर पानी में 2 किलो यूरिया) का पत्तों पर छिड़काव करना लाभकारी है। धान में फोक कम करने के लिए जब धान गोभ अवस्था में हो, तो 1.5% पोटाशियम नाइट्रेट (प्रति एकड़ 200 लीटर पानी में 3 किलो) का छिड़काव करने की सलाह दी। जिंक की कमी के लक्षण दिखने पर 0.5% जिंक सल्फेट (21%) या 0.3% जिंक सल्फेट (33%) का छिड़काव करने की भी जानकारी दी। इसके अलावा धान और बासमती की फसल में लगने वाले कीट एवं बीमारियों जैसे पत्ता लपेट सुंडी, शीथ ब्लाइट और ब्लास्ट के प्रबंधन के लिए नई सिफारिशों पर चर्चा की गई।

धान की पराली को खेत में ही संभालने के लिए हैपी सीडर, सुपर सीडर, पीएयू स्मार्ट सीडर और सरफेस सीडिंग-कम-मल्चिंग विधि से गेहूँ की बुवाई करने संबंधी विस्तृत जानकारी साझा की गई।

उन्होंने मिट्टी की जैविक सेहत सुधारने के लिए गेहूँ की फसल में लगाए जाने वाले जैविक टीका (कंसॉर्शियम) के फायदों के बारे में बताया। किसानों को खरीफ फसल की कटाई के बाद अपने खेत की मिट्टी की जाँच करवाने के लिए प्रेरित किया और नमूना लेने की सही विधि भी बताई। साथ ही रबी की प्रमुख फसलों में संतुलित खाद प्रबंधन संबंधी सुझाव दिए।

किसानों को रबी में बोई जाने वाली गेहूँ की नई सिफारिश किस्म (PBW 872) की जानकारी दी गई। कैंप के दौरान किसानों ने नैनो यूरिया, मिट्टी व पानी के नमूने लेने की प्रक्रिया, जैविक खेती में खाद प्रबंधन, गेहूँ की नई किस्मों के बीज, जैविक पदार्थ बढ़ाने के तरीके और चूहों की रोकथाम आदि से संबंधित सवाल पूछे, जिनका विस्तारपूर्वक उत्तर दिया गया।

घरेलू बागवानी के महत्व को देखते हुए, पंजाब कृषि विश्वविद्यालय द्वारा तैयार की गई सर्दी की सब्जियों की किटों के बारे में जानकारी दी गई और बिक्री हेतु उपलब्ध भी करवाई गई। इस मौके पर पीएयू साहित्य की प्रदर्शनी और बिक्री भी आयोजित की गई। साथ ही पीएयू लुधियाना द्वारा रबी मौसम के लिए लगाए जा रहे किसान मेलों का प्रचार भी किया गया।

इस अवसर पर अग्रणी किसान श्री कमलजीत सिंह, जिन्होंने कैंप आयोजित करने में पूरा सहयोग दिया, तथा श्री जगराज सिंह (सरपंच, बटूहा खुर्द), श्री भीम दास (सरपंच), श्री निहाल सिंह (सरपंच, वड़ियाणी), श्री केसर सिंह और श्री जुझार सिंह भी मौजूद रहे।