17 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: रवीना टंडन की बेटी और उभरती एक्ट्रेस राशा थडानी बॉलीवुड में फिल्म ‘आजाद’ से डेब्यू करने के बाद अब तेलुगु सिनेमा में अपनी नई शुरुआत करने जा रही हैं। अपनी परफॉर्मेंस और ‘उई अम्मा’ गाने से दर्शकों का दिल जीत चुकीं राशा ने सोशल मीडिया पर अपनी पहली तेलुगु फिल्म की आधिकारिक घोषणा की है।
सोमवार को राशा ने इंस्टाग्राम पर बाइक के साथ अपने दमदार लुक वाला एक पोस्टर शेयर किया। इस पोस्टर के साथ उन्होंने लिखा—
“नई शुरुआत, अनंत आभार। मैं तेलुगु सिनेमा में कदम रख रही हूं।”
राशा ने अपनी पोस्ट में फिल्म के निर्देशक अजय भूपति का भी विशेष धन्यवाद करते हुए कहा कि वह इस नए सफर के लिए बेहद उत्साहित हैं और इसे लेकर काफी मेहनत कर रही हैं।
राशा की इस घोषणा के बाद फैंस उन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री में देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं और पोस्ट पर लगातार बधाई संदेश भेज रहे हैं।













