दफ्तर जिला लोक संपर्क अधिकारी, फरीदकोट।
फरीदकोट, 29 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Punjab Desk: भारतीय डाक विभाग द्वारा तकनीकी क्षेत्र में नवीनता को अपनाते हुए नई पीढ़ी की एडवांस डाक तकनीक (A.P.T.) प्रणाली लागू की जा रही है, जिसका उद्देश्य डाक सेवाओं को और अधिक प्रभावशाली, तेज़ और पारदर्शी बनाना है। इस संबंध में जानकारी देते हुए फरीदकोट डिवीजन के सुपरिंटेंडेंट श्री सतिंदर सिंह लहਿरी ने बताया कि यह नई तकनीक 4 अगस्त 2025 से फरीदकोट, मोगा और श्री मुक्तसर साहिब जिलों के सभी डाकघरों में लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रणाली को सुचारू रूप से लागू करने के लिए 2 अगस्त 2025 को उक्त तीनों जिलों के किसी भी गांव, सब-पोस्ट ऑफिस या मुख्य पोस्ट ऑफिस में किसी भी प्रकार की सेवा या वित्तीय लेन-देन नहीं होगा। 4 अगस्त से सभी सेवाएं नई APT प्रणाली के माध्यम से पुनः शुरू हो जाएंगी, जिससे नागरिकों को तेज़ और आधुनिक डाक सेवाएं मिलेंगी। उन्होंने बताया कि भारतीय डाक विभाग द्वारा यह तकनीकी अपडेट लोगों की सुविधा, पहुंच और विश्वसनीयता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।













