21 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Education Desk: दिल्ली यूनिवर्सिटी के एसओएल में विदेशी भाषाओं के सर्टिफिकेट कोर्स के लिए दाखिला शुरू, जानें पूरी जानकारी और अहम तारीखें दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) के कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग (COL) के तहत अब छात्र आठ विदेशी भाषाओं में सर्टिफिकेट कोर्स कर सकेंगे। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए इन पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 12 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। दाखिले मेरिट के आधार पर होंगे और पहली मेरिट सूची 17 जुलाई को जारी की जाएगी।
कौन-सी भाषाएं होंगी उपलब्ध?
एसओएल के ओपन लर्निंग डेवेलपमेंट सेंटर (OLDC) के तहत संचालित सेंटर फॉर इंडियन एंड फॉरेन लैंग्वेजेस (CIFL) में निम्नलिखित आठ विदेशी भाषाओं में कोर्स ऑफर किए जा रहे हैं:
चीनी (Chinese)
जापानी (Japanese)
कोरियन (Korean)
इटालियन (Italian)
स्पेनिश (Spanish)
फ्रेंच (French)
जर्मन (German)
पुर्तगाली (Portuguese)
आवेदन और फीस
आवेदन की अंतिम तिथि: 12 जुलाई 2025
पहली मेरिट सूची: 17 जुलाई 2025
काउंसलिंग और दाखिला प्रक्रिया: 18 जुलाई से 20 जुलाई 2025
क्लास की शुरुआत: अगस्त के दूसरे या तीसरे सप्ताह से
कोर्स की समाप्ति: मार्च 2026 तक
पंजीकरण शुल्क: ₹200 प्रति कोर्स
डीयू छात्रों के लिए फीस: नामांकन के अनुसार
गैर-डीयू छात्रों के लिए कुल फीस: ₹10,000 (कोर्स फीस) + ₹510 (परीक्षा शुल्क) + ₹300 (नामांकन शुल्क)
बिना परीक्षा के होगा दाखिला
इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। चयन पूरी तरह मेरिट पर आधारित होगा। ये कोर्स डीयू के जर्मेनिक एंड रोमांस स्टडीज विभाग तथा ईस्ट एशियन स्टडीज विभाग से संबद्ध हैं। परीक्षाएं और प्रमाणपत्र दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए जाएंगे।
कहां से करें आवेदन?
दाखिले के लिए आवेदन https://cifl.oldcdu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए एसओएल की आधिकारिक वेबसाइट भी देखी जा सकती है।
निदेशक का बयान
एसओएल की निदेशक प्रो. पायल मागो ने कहा, “इन विदेशी भाषा कोर्सेज़ को शुरू करने की अनुमति मई में डीयू की अकादमिक परिषद और कार्यकारी परिषद की बैठक में मिली थी। अब इन पाठ्यक्रमों को छात्रों को वैश्विक भाषा कौशल देने के उद्देश्य से शुरू किया जा रहा है।”
एसओएल विदेशी भाषा पाठ्यक्रमों के लिए दाखिला शेड्यूल
चरण | तिथि |
---|---|
पहली मेरिट सूची जारी | 17 जुलाई |
दाखिला व काउंसलिंग (1st) | 18 से 20 जुलाई |
दूसरी मेरिट सूची (यदि सीटें खाली) | 22 जुलाई |
दाखिला व काउंसलिंग (2nd) | 23 से 25 जुलाई |
तीसरी मेरिट सूची (यदि सीटें खाली) | 27 जुलाई |
दाखिला व काउंसलिंग (3rd) | 28 से 30 जुलाई |