कार्यालय जिला लोक संपर्क अधिकारी, संगरूर शाम 06:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक कॉम्बाइन से धान की कटाई पर रोक अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा कॉम्बाइन मालिकों के साथ बैठक
संगरूर, 18 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: संगरूर के अतिरिक्त उपायुक्त (ज) ने आज यहां जिला प्रशासनिक परिसर के मीटिंग हॉल में कॉम्बाइन मालिकों के साथ बैठक की। बैठक में कॉम्बाइन मालिकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि धान की फसल कटाई के सीजन में कोई भी मशीन बिना सुपर एसएमएस के नहीं चलाई जा सकती। साथ ही शाम 06:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक कॉम्बाइन से धान की कटाई पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।













