आजादी दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने की बैठक, जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार पर दिया ज़ोर

आजादी दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने की बैठक, जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार पर दिया ज़ोर

जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय, श्री मुक्तसर साहिब

श्री मुक्तसर साहिब, 07 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk: आगामी 15 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) श्री सुरिंदर सिंह ढिल्लों ने की। इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सरकारी जनकल्याण योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार किया जाए, ताकि आम जनता इन योजनाओं से लाभान्वित हो सके।

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि हर विभाग अपनी-अपनी योजनाओं से संबंधित एक फ्लेक्स तैयार करे, जिसमें उनके विभाग की सभी प्रमुख योजनाओं की जानकारी शामिल हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन फ्लेक्स का उद्देश्य जनता को सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करना है, ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में उनका लाभ उठा सकें।

उन्‍होंने ज़िला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाए और स्वतंत्रता दिवस समारोह में इसे प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया जाए।

बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित अधिकारी:

  • मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. करणजीत सिंह गिल

  • उप निदेशक पशुपालन विभाग डॉ. गुरदित्त सिंह

  • अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी

इस अवसर पर सभी अधिकारियों ने मिलकर स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफल बनाने और सरकारी योजनाओं के प्रचार में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।