Hindi English Punjabi

टांके की जगह फेविकॉल लगाने वाली नर्स पर एक्शन, सरकारी अस्पताल में बड़ा ब्लंडर

6 Feb 2025: Fact Recorder

Karnataka Govt Hospital Blunder: कर्नाटक से खबर आई है कि सात साल के मासूम बच्चे को गहरे जख्म के बाद इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, लेकिन वहां की नर्स ने ऐसी शर्मसार करने वाली हरकत कर दी कि उसे सस्पेंड कर दिया गया।

कर्नाटक के सरकारी अस्पताल में एडमिट एक सात साल के बच्चे के गाल पर चोट लगी की जख्म पर टांके लगाने की नौबत आ गई। लेकिन अस्पताल की नर्स ने ऐसा ब्लंडर कर दिया की टांके की जगह उसके घाव पर फेविकोल लगा दिया। हालांकि नर्स के इस ब्लंडर पर अस्पताल की ओर से सस्पेंड कर दिया गया है। ये मामला बुधवार यानी 5 फरवरी 2025 का है, जहां 7 साल के बच्चे को इस दर्द को झेलना पड़ा। इस घटना के बाद से ही लोगों में आक्रोश फैल गया है।

गहरे घाव के बाद अस्पताल लाया गया था बच्चा

जान लें कि 7 साल के बच्चे को जिसका नाम गुरुकिशन अन्नप्पा होसामनी है के चेहरे पर गहरा घाव लगा था। ऐसे में उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जख्म इतना गहरा था कि उसपर टांके लगाने थे, लेकिन नर्स ने फेविकोल लगा दिया। दावा किया जा रहा है कि इससे बच्चे के गाल पर निशान पड़ गया है।

बच्चे के पेरेंट्स ने बनाया नर्स का वीडियो

कहा जा रहा है कि बच्चे के माता-पिता ने उस नर्स का वीडियो बना लिया जिसने ये शर्मनाक हरकत की है। उसका नाम ज्योति बताया जा रहा है। नर्स का कहना है कि उसने कुछ गलत नहीं किया। बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसे देख आमजन में आक्रोश है।

दूसरे अस्पताल में किया शिफ्ट

ज्योति नाम की इस नर्स की शर्मसार करने वाली हरकत से लोग गुस्से में हैं। वहीं अस्पताल अधिकारियों ने उन्हें उस हॉस्पिटल से तो सस्पेंड कर दिया है, लेकिन उसे दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया है। जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया। ऐसे में बीते दिन यानी बुधवार को उसे आगे की जांच तक निलंबित कर दिया गया। ये फैसला मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक में लिया गया है। वहीं हेल्थ एक्सपर्ट ने घावों के उपचार के लिए गैर-चिकित्सा चिपकाने वाले पदार्थों के उपयोग की निंदा करते हुए बताया कि फेवीक्विक चिकित्सा उपयोग के लिए नहीं है और इससे संक्रमण हो सकता है।