मोरनी में हादसा, युवक 250 फीट खाई में मृ/त मिला

मोरनी में हादसा, युवक 250 फीट खाई में मृ/त मिला

02 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Haryana Desk: पंचकूला के मोरनी इलाके में एक युवक की खाई में गिरने से मौ/त हो गई। युवक हरियाणा के डबवाली से अपने दोस्त के साथ रामगढ़ में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। समारोह के बाद दोनों फोर्ड इकोस्पोर्ट कार से मोरनी पहुंचे और एक गेस्ट हाउस में ठहरे।

जानकारी के अनुसार, मृतक कुकी मिड्डा, पुत्र नरेश कुमार, निवासी ग्रीन मार्केट डबवाली, आधी रात करीब 1:30 बजे के आसपास बाहर निकला। वह सड़क किनारे पेशाब करने गया था, तभी अचानक ढलान में संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया। उसके साथ मौजूद दोस्त जसवीर सिंह ने उसे काफी देर खोजा, लेकिन वह कहीं नहीं मिला।

सुबह लगभग 5 बजे डायल 112 पर सूचना मिलने के बाद मोरनी पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। एएसआई जगदीश चंद्र, एएसआई सत्यवीर सिंह, होमगार्ड जवान रणवीर सिंह और राजेंद्र सिंह ने ग्रामीणों की सहायता से तलाशी अभियान चलाया।

काफी तलाश के बाद युवक का शव जंगल के बीच सड़क से लगभग 250 फीट नीचे मिला। गिरने से उसकी मौके पर ही मौ/त हो चुकी थी।