Hindi English Punjabi

चित्रकूट में हादसा: काली घाटी में पलटी श्रद्धालुओं से भरी पिकअप, 11 घायल; एक की हालत गंभीर

Wed, 29 Jan 2025: Fact Recorder

चित्रकूट में एक दर्दनाक हादसा हुआ जब श्रद्धालुओं से भरी पिकअप काली घाटी मानिकपुर में पलट गई। इस हादसे में 11 लोग घायल हो गए जिनमें से एक की हालत गंभीर है। सभी घायलों को मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पिकअप प्रयागराज जा रही थी और उसमें कुल 28 लोग सवार थे। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया।

  1. मध्य प्रदेश के जिला सागर के बण्डा के रहने वाले थे श्रद्धालु
  2. हादसे में 11 श्रद्धालु हुए हैं घायल, एक के सिर में लगी है चोट

श्रद्धालुओं से भरी पिकअप काली घाटी मानिकपुर में पलट गईं जिसमें 11 लोग घायल हो गए। जिसमें से एक के सिर में गंभीर चोट आई है। सभी घायलों को मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पिकअप प्रयागराज जा रही थी।

मध्य प्रदेश जिला सागर के बण्डा के सभी श्रद्धालु थे। पिकअप में कुल 28 लोग थे। जिसमें से 11 स्नार्थी घायल हैं , बिरन पुत्र भगवान सिंह को सिर मे ज्यादा चोट आयी है। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन लोगों घायलों को अस्पताल भेजा गया।