फिरोजपुर, 13 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की फिरोजपुर इकाई की ओर से बाढ़ प्रभावित गांव रादल के पास स्थित कोट बुढ़ा पुल क्षेत्र के लोगों को राहत सामग्री वितरित की गई। इस दौरान जरूरतमंद परिवारों को लगभग 100 राहत किटें दी गईं, जिनमें तिरपाल, कंबल, लेडीज सूट, खेस, टिफिन बॉक्स और चप्पलें आदि शामिल थीं।
इस मौके पर एबीवीपी फिरोजपुर के नगर प्रमुख डॉ. धीरज देवगन की ओर से एक नि:शुल्क होम्योपैथिक मेडिकल कैंप भी लगाया गया, जिसमें करीब 150 मरीजों को मुफ्त दवाएं वितरित की गईं।
एबीवीपी की ओर से राहत वितरण का कार्य प्रदेश संगठन सचिव शमशेर सिंह और एनईसी सदस्य अर्चित चौधरी की देखरेख में किया गया। प्रदेश संगठन सचिव ने बताया कि जल्द ही फिरोजपुर जिले के अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया जाएगा और जरूरतमंद परिवारों को और राहत सामग्री दी जाएगी।
इस मौके पर व्यवस्था प्रमुख सतविंदर सिंह समरा, जिला प्रमुख दिनेश शर्मा, बाबा बलविंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद रहे।













