फिरोजपुर 15 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फिरोजपुर इकाई द्वारा उपायुक्त महोदय फिरोजपुर को दो ज्ञापन दिए गए। पहले ज्ञापन में फिरोजपुर क्षेत्र में आई बाढ़ में यदि प्रशासन को बाढ़ के दौरान वॉलंटरी कार्यकर्ताओं की जरूरत पड़ती है। तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उसे कार्य के लिए प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे। प्रशासन इन सभी कार्यकर्ताओं से जब मर्जी बाढ़ ग्रस्त इलाके में सेवाएं ले सकते हैं। विद्यार्थी परिषद का हर एक कार्यकर्ता उसे कार्य के लिए तैयार है दूसरे ज्ञापन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने फिरोजपुर शहर में स्थित स्टेडियम की तरफ प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि स्टेडियम में आम लोगों का प्रवेश वर्जित किस आधार पर है और यदि ऐसा कोई भी प्रावधान नहीं है। तो उसे जल्द से जल्द आम लोगों के लिए खोला जाए और ना तो स्टेडियम में उचित स्वास्थ्य व्यवस्था है। जिसे खिलाड़ियों को परेशानी आती है और उनको स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी आ सकती हैं। स्टेडियम कि जल्द से जल्द सफाई कराई जाए और स्टेडियम के अंदर सफाई की उसकी उचित व्यवस्था की जाए। यदि प्रशासन यह करने में असमर्थ रहता है तो विद्यार्थी परिषद के कार्य करता प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेंगे। इस मौके पर नगर अध्यक्ष डॉक्टर धीरज देवगन की जिला प्रमुख दिनेश शर्मा जी एसपीएस इकाई अध्यक्ष मोक्ष बागी पूर्व कार्यकर्ता तमिल सचदेवा जी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे