04 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Haryana Desk: इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा के राज्यपाल से मुलाकात कर किसानों, खिलाड़ियों और प्रदेश की राजनीतिक स्थिति से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि जुलाई–सितंबर में हुई भारी बारिश के कारण 12 जिलों में आज भी खेतों में जलभराव है, जिससे लाखों एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी है। पड़ोसी पंजाब ने किसानों को 20,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दे दिया है, जबकि हरियाणा सरकार अभी तक राशि तय नहीं कर पाई है।
अभय चौटाला ने मृतक बास्केटबॉल खिलाड़ियों को शहीद का दर्जा देने, अलग राजधानी के मुद्दे, धान घोटाले और ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ोतरी पर भी चिंता जताई।
इसके बाद इनेलो ऑफिस में बड़ी संख्या में पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित वर्ग और जेजेपी–कांग्रेस से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इनेलो ज्वाइन किया। अभय चौटाला ने कहा कि पार्टी का कारवां लगातार बढ़ रहा है और 28 दिसंबर को रोहतक में बड़ी ज्वाइनिंग होगी।
इनेलो के संरक्षक प्रो. संपत सिंह ने 20 दिसंबर को ओपी चौटाला की बरसी पर तेजाखेड़ा फार्म में सर्वधर्म सद्भाव कार्यक्रम की जानकारी भी दी।













