26 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित स्मृति कार्यक्रमों की श्रृंखला मंगलवार को संपन्न हो गई। पंजाब सरकार ने इन राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन बड़े पैमाने पर किया और इस दौरान कई अहम घोषणाएं कीं।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की कि अगले वर्ष गुरु साहिब का 351वां राज्य स्तरीय शहीदी दिवस भी श्री आनंदपुर साहिब की पवित्र धरती पर ही मनाया जाएगा। इसी कार्यक्रम के दौरान पंजाब में स्थित तीनों तख्त साहिबों के आध्यात्मिक गलियारों को ‘पवित्र नगरी’ का दर्जा भी प्रदान किया गया। इन फैसलों के जरिये आम आदमी पार्टी प्रदेश में अपनी पंथक पकड़ मजबूत करने के साथ-साथ 2027 विधानसभा चुनावों के लिए अपना राजनीतिक रोडमैप भी तैयार कर रही है।
पंजाब की राजनीति में पंथक एजेंडों की हमेशा से बड़ी भूमिका रही है। जहां पहले शिरोमणि अकाली दल का इस क्षेत्र में दबदबा था, वहीं आप सरकार ने अपने करीब साढ़े तीन साल के कार्यकाल में पंथक सियासत में अपनी स्थिति को मजबूत करने की कोशिश की है।
‘सरबत दा भला’ एकत्रता कार्यक्रम में मंच से गुरु धाम में 2027 में आप की वापसी और भगवंत मान की दोबारा मुख्यमंत्री बनने की अरदास की गई। इस मौके पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी मान सरकार की उपलब्धियों को संगत के सामने रखते हुए कहा कि पंजाब में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर पहले से काफी बेहतर हुआ है। उन्होंने कहा कि आज सरकारी नौकरियां सिफारिश नहीं, बल्कि मेरिट के आधार पर दी जा रही हैं। राज्य की 90 प्रतिशत आबादी मुफ्त बिजली का लाभ उठा रही है और 70 साल बाद सिंचाई के लिए नहरों का पानी आखिरी टेल तक पहुंचा है।
केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब में “पैसा कमाने नहीं, बल्कि पुण्य कमाने आई है।” उन्होंने संगत के समक्ष हाथ जोड़कर पंजाब की तरक्की, खुशहाली और आप की ‘चढ़दी कलां’ के लिए आशीर्वाद मांगा।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस, सांसद मलविंदर कंग, पर्यटन मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने भी संगत को ‘परमात्मा का रूप’ बताते हुए हमेशा उनकी सेवा में उपस्थित रहने की भावनाएं व्यक्त कीं।













