Hindi English Punjabi

AAP के पार्षद और पूर्व विधायक रामचंद्र ने थामा भाजपा का दामन, कहा- मेरी बद्दुआ और श्राप है…

13 Feb 2025: Fact Recorder
Delhi : दिल्ली नगर निगम की बैठक में बजट पेश किए जाने के दौरान एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। दरअसल, आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद रामचंद्र अपने साथियों के साथ बैठने के बजाय भाजपा पार्षदों के साथ बैठ गए।

दिल्ली में नगर निगम की बैठक में आज (गुरुवार) बजट पेश किया गया। इस बैठक के दौरान बनाना से आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद रामचंद्र प्रसाद ने पाला बदल लिया और वे भाजपा पार्षदों के साथ जाकर बैठ गए। बताया जा रहा है कि रामचंद्र दिल्ली विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज थे। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पार्टी सिर्फ पैसा देखती है। मेरी बद्दुआ और श्राप है कि AAP दिल्ली एमसीडी के उपचुनाव में सारी सीटें हार जाए। उन्होंने कहा कि इस पार्टी में अच्छे लोगों की कदर नहीं है।

कुछ दिन पहले कहा था- मेरे सपने में आए थे केजरीवाल 

बता दें कि कुछ समय पहले ही रामचंद्र ने आप को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ज्वाइन कर ली थी। लेकिन 3 दिन बाद ही उन्होंने भाजपा छोड़कर आप का दामन थाम लिया था। उस दौरान उन्होंने बताया था कि मेरे सपने में केजरीवाल आए थे। बताया कि रात में सपने में सीएम साहब आए और मुझे फटकार लगाते हुए कहा कि रामचंद्र उठो और जाकर मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, संदीप पाठक समेत सभी नेताओं से मिलो। साथ ही क्षेत्र में जाकर अपने कार्यकर्ताओं से मिलो और जनता के लिए काम करो।

बवाना से विधायक रह चुके हैं रामचंद्र

दिल्ली में वार्ड नंबर 28 से आप पार्षद रामचंद्र बवाना से आम आदमी पार्टी के विधायक भी रह चुके हैं। रामचंद्र ने भाजपा छोड़ने के बाद बताया था कि उन्हें अपने गलत निर्णय का अहसास हुआ, तो उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह और संदीप पाठक समेत आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर दोबारा अपने परिवार में वापसी की इच्छा जताई थी। इसके बाद आप नेताओं ने रामचंद्र को उनके समर्थकों के साथ दोबारा आम आदमी पार्टी में शामिल कर लिया था।